41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

मेरठ में भी किसानों का ट्रैक्टर मार्च, हाईवे के आधे हिस्से में यातायात बंद

मेरठ। एमएसपी (MSP) की गारंटी समेत किसानों (farmer) की विभिन्न मांगों को पूरा करने व दिल्ली कूच कर रहे पंजाब के किसानों (farmer) के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (highway) के आधे हिस्से को जाम कर दिया है। इसमें एनएच-58 पर पांच स्थानों पर यातायात आधे हिस्से में बंद है।

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में किसान निकाल रहे ट्रैक्टर मार्च, यमुना एक्सप्रेसवे पर अलर्ट

प्रमुख रूप से कंकरखेड़ा (Kankarkheda) के कैलाशी अस्पताल के सामने जटौली, मोहिउद्​दीनपुर, सकौती, दौराला व एनएच-119 पर मसूरी शामिल है। कंकरखेड़ा (Kankarkheda) में कैलाशी अस्पताल के सामने भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भाकियू (BKU) कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर हाईवे (highway) के आधे हिस्से को बंद कर दिया। आने-जाने वाले वाहन हाईवे (highway) के दूसरी ओर के लिए डायवर्ट किए गए हैं।

एडीएम एफ, एसपी सिटी व सीओ दौराला ने जिलाध्यक्ष अनुराग से हाइवे (highway) पर ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा। जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने साफ मना कर दिया। जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि हाइवे (highway) से ट्रैक्टर नहीं हटेंगे। कोई हाथ लगाकर तो दिखाए। दोनों तरफ का यातायात एक ओर चलने से जाम लग गया है। वहीं मोहिउद्​दीनपुर (Mohiuddinpur) में चीनी मिल के सामने विजयपाल घोपला के नेतृत्व में भाकियू (BKU) कार्यकर्ताओं ने राजमार्ग के आधे हिस्से को बंद कर दिया है।

एनएच-119 पर मसूरी में संजय दौरालिया के नेतृत्व में भाकियू (BKU) कार्यकर्ताओं ने हाईवे जाम कर दिया। निर्माणाधीन होने के कारण हाईवे (highway) पर जाम लग गया। कंकरखेड़ा (Kankarkheda) में ही जटौली गांव के कट पर बबलू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन (protest) किया। वहीं सकौती व दौराला में भी यातायात (Traffic) प्रभावित है।

Tag: #nextindiatimes #BKU #highway #protest

RELATED ARTICLE

close button