24 C
Lucknow
Thursday, March 13, 2025

‘अहंकार और घमंड की वजह से हुई भाजपा की हार’- बोले शिवपाल यादव

लखनऊ। यूपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निराश किया है। यहां समाजवादी पार्टी (SP) चुनाव नतीजों के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नतीजों को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने आज भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें-अयोध्या में साथ दिखेंगे अखिलेश-राहुल, प्रियंका-डिंपल के रोड शो की भी उठी मांग

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो अहंकार करते हैं, वे हारते हैं। शिवपाल (Shivpal Yadav) ने अयोध्या सीट पर भाजपा (BJP) की हार को लेकर लखनऊ में कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे, हैं और रहेंगे। लेकिन भाजपा (BJP) ने जिन लोगों की जमीनें लीं, उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया। रोजगार छीन लिया और उन्हें भटकने पर मजबूर कर दिया। विकास के नाम पर कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया। इस झूठ के खिलाफ जनता ने नतीजे दिए हैं। मैं वहां की जनता का धन्यवाद करता हूं और सपा (SP) वहां की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगी।

सपा (SP) महासचिव ने भाजपा (BJP) नेताओं को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता बहुत अहंकारी हैं। भाजपा नेता जनता को गुमराह कर रहे थे। अहंकार में 400 पार का नारा लगा रहे थे। ये लोग लगातार तानाशाही कर रहे थे। विपक्षियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर छापेमारी करते थे। भाजपा (BJP) की इन चालों को जनता ने समझा और इस चुनाव में उन्हें सबक सिखाया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (SP) के नेतृत्व में इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में एक बड़ी लकीर खींची गई।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सरकार (government) द्वारा उन पर किए गए अत्याचारों, उन्हें जेल में डालने, बिना किसी आरोप के गिरफ्तार करने के बावजूद सपा (SP) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना धैर्य नहीं खोया और चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करते रहे। मैं ऐसे सपा (SP) नेताओं और कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। उनके प्रयासों से ही आज सपा (SP) और गठबंधन यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीतने में सफल हुआ है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #SP #shivpalyadav

RELATED ARTICLE

close button