31.5 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

राहुल के बयान पर फूटा BJP कार्यकर्ताओं का गुस्सा, लखनऊ में भी विरोध तेज

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आरक्षण (reservation) समाप्त करने को लेकर अमेरिका में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए बयान के विरोध में दिल्ली प्रदेश भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन (protest) किया। उन्होंने राहुल गांधी का पुतला दहन कर उनसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने व देशवासियों से क्षमा मांगने की मांग की।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस मुख्यालय (Congress headquarters) की ओर बढ़ रहे BJP के OBC मोर्चा, एससी मोर्चा व एसटी मोर्चा के कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें कांग्रेस मुख्यालय जाने से पहले ही रोक लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के विकास व उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए काम कर रही है।

इधर लखनऊ (Lucknow) में भी सुबह से ही हज़रतगंज स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सामने सिख समुदाय के नामचीन लोग धरने पर बैठ गये, साथ ही सिख समुदाय के लोगों ने अपने विरोध प्रदर्शन (protest) के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिये गये बयान के लिए माफी मांगने की मांग की। साथ ही लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर कहा कि सिख समुदाय के लोगों ने देश को बनाने में बहुत सारा योगदान दिया है साथ ही कांग्रेस को बड़ी पार्टी बनाने में भी सिख अपनी भूमिका निभाये है। सिख समुदाय का एहसान भूलकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उन्हें देश के बाहर अपमानित कर रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका में वाशिंगटन के वर्जीनिया उपनगर में हर्नडॉन में भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों को संबोधित करते किया था। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उसी वक्त सिख समुदाय के एक व्यक्ति से पूछा था कि, मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है। लड़ाई इस बात की है कि, क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं। लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #RahulGandhi #protest

RELATED ARTICLE

close button