16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

यूपी राज्यसभा चुनाव में 8 सीटों पर BJP ने मारी बाजी, 2 पर सपा की विजय

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। राज्यसभा (Rajya Sabha) के ल‍िए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए चुनाव के पर‍िणाम सामने आ गए हैं। राज्‍यसभा (Rajya Sabha elections) चुनाव में यूपी से बीजेपी (BJP) के सभी आठों प्रत्‍याशि‍यों ने जीत दर्ज की है। वहीं, दो सीटों पर सपा (SP) प्रत्याशी विजयी हुए हैं।

यह भी पढ़ें-शिवपाल यादव ने राज्यसभा चुनाव में BJP पर खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप

यूपी की 10 राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों में से 8 सीटें जीतने के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा (BJP) के नेता और कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जश्न मनाया। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने चुनाव में जीतने वाले बीजेपी (BJP) के सभी प्रत्‍याशि‍यों को बधाई दी है। उन्‍होंने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफाॅर्म एक्‍स पर ल‍िखा, ”उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले बीजेपी के सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!

यूपी में राज्यसभा (Rajya Sabha) की 10 सीटों पर चुनाव हुए। इनमें 8 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवारों को जीत दर्ज की हैं। इन सभी 10 सीटों के लिए 395 मतदाताओं ने मतदान किया है। बीजेपी (BJP) के सभी प्रत्याशियों सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और आगरा के मेयर नवीन जैन की जीत हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी से जया बच्चन और PDA के उम्मीदवार रामजीलाल सुमन के भी राज्यसभा (Rajya Sabha) चुनाव में विजयी हुए।

Tag: #nextindiatimes #BJP #SP #rajyasabha

RELATED ARTICLE

close button