39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर BJP ने कसा तंज, कहा- जैसा करोगे वैसा भरोगे

नई दिल्ली। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की शराब घोटाले में गिरफ्तारी पर भाजपा ने हमला बोला है। ईडी द्वारा केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर भाजपा (BJP) नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि जो लोग घोटाला करेंगे उन्हें जेल तो जाना पड़ेगा ही। भाजपा (BJP) प्रवक्ता ने आगे कहा कि जो लोग गलत करेंगे उन्हें वैसा ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा उसे वैसा ही भरना होगा।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पूरे देश में सड़कों पर उतरी AAP

ईडी द्वारा केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि जो लोग घोटाला करेंगे, उन्हें जेल तो जाना पड़ेगा ही। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि जो लोग गलत करेंगे उन्हें वैसा ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा, उसे वैसा ही भरना होगा। संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहले कहते थे कि वो गाड़ी, बंगला कुछ नहीं चाहते, बस देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन अब वो केवल अपना सुख चाहते हैं और उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है।

भाजपा (BJP) ने कहा कि शराब नीति में घोटाला हुआ है, इस पर कोर्ट के भी कई बयान आए हैं और ये जग जाहिर है, लेकिन क्या कोई चोर मानेगा कि उसने चोरी की है। संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कहते थे कि जो जेल जाएगा वो सभी पद छोड़ देगा, लेकिन वो खुद सीएम पद नहीं छोड़ना चाहते हैं।

उधर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पूर्व सहयोगी और अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि मैंने पहले ही बता दिया था कि यह दिशा तिहाड़ जेल की तरफ जाती है। उन्‍होंने कहा, ‘इससे पहले सत्येंद्र जैन के मामले में हम लोगों ने आगाह किया था। हम पहले ही कह रहे रहे थे कि यह दिशा तिहाड़ की तरफ जाती है। यह राजनीति तिहाड़ की तरफ जाती है, जिससे हम लोग 6 साल से लड़ रहे थे। आज दिल्ली के लिए खुशी और न्याय का दिन है। कुर्सी के पीछे एक आदमी कितना पागल हो जाता है और कुर्सी का भूत कैसे किसी के सिर पर सवार हो जाता है, वह केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को देखकर पता चलता है।’

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #ED #SambitPatra

RELATED ARTICLE

close button