24.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

बिहार व यूपी में भाजपा ने MLC प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, इन्हें मिला टिकट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार में विधान परिषद चुनावों के लिए बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से मुहर लगने के बाद आज उम्मीदवारों (candidate) की लिस्ट जारी कर दी गई। भाजपा (BJP) ने विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनिवाल, धर्मेंद्र सिंंह, रामतीर्थ सिंघल और संतोष सिंह को मौका दिया है।

यह भी पढ़ें-शिवकुमार बेरिया ने BJP का साथ छोड़ फिर कर ली साइकिल की सवारी

पिछले कुछ दिनों से भाजपा (BJP) के उम्मीदवार को लेकर अलग- अलग नामों की चर्चा सियासी गलियारे में थी। शनिवार को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों (candidate) के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं बीजेपी (BJP) के सहयोगी दल रालोद ने पहले ही उम्मीदार का एलान कर दिया था। बीजेपी गठबंधन के सभी उम्मीदवार (candidate) सोमवार को नामांकन करेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनाव के लिए अपने तीन प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। भाजपा (BJP) की ओर से जारी की गई लिस्ट में इन लोगों के नाम हैं।

सपा (Samajwadi Party) ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) और पूर्व मंत्री बलराम यादव के अलावा शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली पर भरोसा जताया है। बीते दिनों ही गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) बीएसपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे, जिसके बाद अब सपा (Samajwadi Party) ने उन्हें अपना एमएलसी उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 4 मार्च को ही नामांकन शुरू हो गया था।

इन 13 सीटों में से बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एडीए गठबंधन की जीत तय मानी जा रही है, जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन को तीन सीटों पर जीत मिलना बिल्कुल तय है। इस वजह से बीजेपी (BJP) ने 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। सभी सीटों के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगी और उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी। 11 मार्च तक इस चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

Tag: #nextindiatimes #BJP #SamajwadiParty #candidate

RELATED ARTICLE

close button