41.1 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

हरियाणा में जीत की ओर BJP, चुनाव आयोग पर भड़की कांग्रेस; उठाए ये सवाल

नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) चुनाव नतीजों के रुझानों में भाजपा (BJP) को बहुमत मिलता दिख रहा है। चुनाव आयोग (Election Commission) की वेबसाइट के अनुसार भाजपा 50 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस (Congress) केवल 34 सीटों पर आगे चल रही है। हरियाणा (Haryana) में हारता देख कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें-हरियाणा में कांग्रेस का बंटाधार, भाजपा ने बुलाई महासचिवों की बैठक

कांग्रेस (Congress) नेता जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा (Haryana) में भी चुनावी रुझानों को जान-बूझकर चुनाव आयोग (Election Commission) की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा (BJP) प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर का कहना है कि हरियाणा को लेकर आ रहे रुझानों को लेकर हम हैरान हैं लेकिन जम्‍मू कश्‍मीर में हमारे लिए अच्‍छी खबर है।

हालांकि हमें अंत तक इंतजार करना चाहिए। इस बीच पानीपत में कांग्रेस (Congress) एजेंट द्वारा वोटिंग मशीनों में धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती रोक दी गई है। ऐसे में एग्जिट पोल्‍स के परिणाम गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल्‍स (exit polls) ने कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाया था। पांच अक्‍टूबर को हुए हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव में 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई।

मेवात के नूंह से कांग्रेस (Congress) पार्टी को पहली जीत हासिल हुई है। यहां से कांग्रेस (Congress) के आफताब अहमद ने अपने निकट प्रतिद्वंदी ताहिर हुसैन को 46963 वोटों के अंतर से हराया है। बीजेपी (BJP) उम्‍मीदवार यहां तीसरे स्‍थान पर रहे। हरियाणा (Haryana) की रानिया विधानसभा सीट पर इंडियन नेशनल लोक दल के अर्जुन चौटाला बढ़त बनाए हुए हैं। ये इकलौती सीट है, जहां से इंडियन नेशनल लोक दल आगे चल रही है।

Tag: #nextindiatimes #Haryana #BJP #Congress

RELATED ARTICLE

close button