भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) विधानसभा चुनाव की मतगणना अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और मध्य प्रदेश में बीजेपी बंपर जीत दर्ज करते नजर आ रही है। एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने का दावा किया गया था, लेकिन असल परिणाम उससे कहीं अलग दिख रहा है।
यह भी पढ़ें-भाजपा खेमे में जश्न शुरू, नतीजों के बाद PM मोदी जाएंगे BJP हेडक्वार्टर
बीजेपी फिलहाल 160 से अधिक सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 70 से कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। कुछ ही देर में 230 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़े उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जीत के लिए पीएम मोदी को श्रेय दिया।
उन्होंने कहा, “भाजपा को फिर से प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। MP के मन में प्रधानमंत्री मोदी हैं और मोदी के मन में मध्य प्रदेश है… अमित शाह ने जो रणनीति बनाई ये उसका परिणाम है, हमें जे.पी. नड्डा का मार्गदर्शन मिला। मैं केंद्र को प्रणाम करता हूं…नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद सदैव मध्य प्रदेश को मिला… इतने वर्षों में मध्य प्रदेश सरकार ने कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं छोड़ा जिसमें बेहतर काम न किया हो… मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं… “।
रुझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी को बहुत मिलते नजर आ रही है। उसका आंकड़ा 150 हो गया है, जबकि कांग्रेस 80 से कम सीटों पर आगे है। अगर यही आंकड़े रिजल्ट में बदलते हैं तो बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। बीजेपी की जीत को लेकर भोपाल में बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। इस पर निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मोदी MP के मन में हैं और मोदी के मन में MP है। बता दें कि अगर बीजेपी एक बार फिर मध्य प्रदेश की सत्ता में लौटती है तो यह शिवराज सिंह चौहान का चौथा कार्यकाल होगा।
Tag: #nextindiatimes #MP #shivraj #BJP #election