36.9 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

यूपी उपचुनाव में BJP की बढ़त, अखिलेश की साइकिल पर लग गया ब्रेक

डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 9 विधानसभा सीटों (UP by-election) पर 20 नवंबर को मतदान हुआ। मीरापुर (Meerapur), कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर वोट डाले गए। आज सुबह 8 बजे से मतगणना (Counting) शुरू हो गई है। सभी 9 सीटों पर 49.3 प्रतिशत मतदान (voting) हुआ है।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

कानपुर (Kanpur) की सीसामऊ विधानसभा में आठ राउंड की मतगणना हो चुकी है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 41168 वोट मिले हैं। बीजेपी (BJP) प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 12853 वोट मिले हैं। इस तरह 28315 वोटों से सपा नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव (UP by-election) की मतगणना के पांचवे राउंड में बीजेपी (BJP) कैंडिडेट दीपक पटेल 2 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। पांचवी राउंड में दीपक पटेल को 12614 मत और सपा के मुज्तबा सिद्दीकी 10541 मत मिले हैं।

मुजफ्फरनगर की मीरापुर (Meerapur) विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां रालोद प्रत्‍याशी मिथिलेश पाल आगे चल रही हैं। चंद्रेशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने सपा प्रत्‍याशी सुंबुल राणा को पीछे छोड़ दिया है। रालोद प्रत्‍याशी मिथिलेश पाल 6 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।

आपको बता दें उपचुनाव (UP by-election) के दौरान कई जगहों से बवाल और हंगामे की खबरें आई। सपा लगातार भाजपा (BJP), पुल‍िस और प्रशासन के अधि‍कार‍ियों पर बेईमानी का आरोप लगाती रही। सपा मुखिया अखि‍लेश यादव (Akhilesh Yadav) की शि‍कायत पर चुनाव आयोग ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।

Tag: #nextindiatimes #UPbyelection #BJP

RELATED ARTICLE

close button