अयोध्या। सामूहिक बलात्कार की शिकार नाबालिग लड़की (Ayodhya rape case) के परिजनों से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को अयोध्या पहुंचा। अयोध्या के पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया, “भाजपा (BJP) प्रतिनिधिमंडल ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकार नाबालिग लड़की के परिजनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप, पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूराम निषाद और स्थानीय भाजपा (BJP) नेता शामिल थे।”
यह भी पढ़ें-इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, बस व कार में टक्कर; 6 की मौत
भदरसा दुष्कर्म मामले (Ayodhya rape case) में लगातार सत्ता पक्ष के निशाने पर चल रही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी अपना पक्ष रखा है। सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने की मांग की। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने व निर्दोषों पर कार्रवाई न करने समेत अन्य मांगें भी उठाई। साथ ही बीएचयू (BHU) में पिछले हुए दुष्कर्म के आरोपियों की सीएम और दूसरे भाजपा (BJP) नेताओं के साथ फोटो दिखाकर सवाल खड़े किए।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय (Tej Narayan Pandey) ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जघन्य अपराध करने वालों को फांसी की सजा हो, लेकिन घटना की निष्पक्ष जांच हो। सजा व कार्रवाई के नाम पर बिना जांच के निर्दोषों को न फंसाया जाए। इस सरकार (government) में यादव और मुसलमान ही अपराधी की परिभाषा बन गए हैं।
उधर बसपा (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की संवेदना दुष्कर्म पीड़िता के साथ नहीं है। वह इस घृणित कार्य को करने वाले अपराधी के साथ खड़ी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की ओर से डीएनए जांच कराए जाने के संबंध में दिया गया बयान इसका जीता-जागता उदाहरण है। इनके पीडीए की भी सच्चाई सामने आ गई है।
Tag: #nextindiatimes #BJP #SamajwadiParty #Ayodhya