32 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

पटना में BJP नेता की गोलियों से भूनकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Print Friendly, PDF & Email

पटना। राजधानी पटना (Patna) में लगातार एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम देते आ रहे है। अब मंगलवार की रात को पटना सिटी में अपराधियों ने एक हत्या (murder) की घटना को अंजाम दिया है। पटना के आलमगंज इलाके में बीजेपी नेता (BJP leader) की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें-डॉक्टर हत्याकांड में CBI का एक्शन शुरू, जांच के लिए कोलकाता पहुंची टीम

दरअसल मंगलवार की रात करीब 10 बजे बाइक सवार दो लोग आए और मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने बीजेपी नेता (BJP leader) अजय कुमार को गोली मार दी। गोली (bullet) की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं गोली लगते ही अजय कुमार जमीन पर गिर जाते है जिसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने उनको अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया।

बताते चलें कि बजरंग पुरी में (BJP leader) अजय साह के श्वजन उसी दुकान सह मकान में रहते हैं। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग दस बजे दूध बूथ पर अजय शाह बैठे थे। दो युवक बूथ सह मकान (house) में पहुंचे। स्वजनों की माने तो दोनों युवक बूथ के अंदर घुसकर गोली चलाने लगे। गोली लगते ही संचालक गिर पड़े।

गोली की आवाज सुनकर मकान के अंदर रहे स्वजन बाहर निकले और खून से लथपथ (BJP leader) अजय को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने एन एमसीएच भेजा। नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल (Hospital) में चिकित्सकों (Doctors) ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पहुंचकर आलमगंज थाना पुलिस छानबीन कर रही है। एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन से जुड़ा विवाद प्रतीत होता है। छानबीन जारी है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #BJPleader #bihar

RELATED ARTICLE

close button