16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

Print Friendly, PDF & Email

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में भाजपा (BJP) के मंडल अध्यक्ष पर दुष्कर्म (rape) का आरोप लगने के बाद अब सल्ट में माहौल गरमा गया है। पीड़ित के परिजन (family) जैसे ही तहरीर देने राजस्व पुलिस (revenue police) के पास पहुंचे, इस मामले की चिंगारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। आनन-फानन क्षेत्र के लोग (Congress) तहसील में जमा हो गए और जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें-बंगाल में BJP नेता की कार पर फायरिंग, हिरासत में ली गईं लॉकेट चटर्जी

राजस्व (revenue) कर्मी पीड़ित परिजनों को लेकर तहसील पहुंचे तो लोग एकत्र हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। स्थानीय लोगों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बीच पीड़िता का सीएचसी (CHC) देवायल में मेडिकल कराया गया लेकिन स्थानीय लोगों ने प्रशासन के अधिकारियों (administration) पर दबाव बनाए रखा।

सल्ट में भाजपा (BJP) के मंडल अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने भी यहां जमकर बवाल किया। कांग्रेस (Congress) के युवा नेता नारायण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहले तहसील और फिर सीएचसी देवायल में एकत्र हो गए। इस दौरान कार्यकर्ता (BJP) के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

कांग्रेस (Congress) नेता रावत ने कहा कि भाजपा (BJP) के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा (BJP) के जिम्मेदार नेताओं का इस तरह के मामलों में शामिल होना जाहिर करता है कि धामी सरकार के शासन में बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होगी और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी जाएगी, तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे।

Tag: #nextindiatimes #BJP #Congress #Rape

RELATED ARTICLE

close button