30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

हरियाणा में टूटा BJP-JJP गठबंधन, CM समेत पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा

Print Friendly, PDF & Email

हरियाणा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) से पहले हरियाणा में भाजपा-जजपा (BJP-JJP) गठबंधन टूट गया है। चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथ राजभवन पहुंचे और पूरी कैबिनेट (cabinet) का इस्तीफा सौंपा। अब दोपहर एक बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कांग्रेस के तीन पूर्व मंत्रियों समेत कई वरिष्ठ नेता BJP में शामिल

सूत्रों के अनुसार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी सरकारी गाड़ियां लौटा दी हैं। इसके अलावा जजपा (JJP) में भी टूट की खबर है। जजपा विधायक देवेंद्र बबली भी भाजपा की बैठक में शामिल होंगे। बैठक के लिए पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) और तरुण चुघ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए है। सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में नया नेता चुना जाएगा। बैठक में ही तय होगा कि पार्टी चुनाव में मनोहर लाल के नेतृत्व में ही उतरेगी या कोई नया चेहरा सामने आएगा।

जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल के कुछ चेहरे बदले जाएंगे। नई कैबिनेट (cabinet) में निर्दलीयों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा। वहीं सिरसा के विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा है कि गठबंधन (BJP-JJP) लगभग टूट चुका है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में बीजेपी सभी 10 सीटें जीतेगी। जेजेपी (JJP) के बिना भी हरियाणा सरकार जीतेगी।

इसी बीच हरियाणा के निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि हमने पहले ही सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार को अपना समर्थन दे दिया है। सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) से मुलाकात में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई। बातचीत से मुझे ऐसा आभास हुआ था जजपा (JJP) से गठबंधन तोड़ने की शुरुआत हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर सहमति न बनने से गठबंधन टूटा है। जननायक जनता पार्टी (JJP) ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर चर्चा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल होंगे।

Tag: #nextindiatimes #JJP #BJP #haryana #cabinet

RELATED ARTICLE

close button