37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

महाराष्ट्र में 210 सीटों पर BJP निकली आगे, मुख्यालय में छानी जा रही जलेबी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना (Counting) सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही रुझान आना शुरू हो गए हैं। धीरे-धीरे नतीजे भी साफ होने लगेंगे। ऐसे में चुनाव परिणाम (results) के रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर जलेबियां छानी जा रही हैं। बीजेपी ने जीत के जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी उपचुनाव में BJP की बढ़त, अखिलेश की साइकिल पर लग गया ब्रेक

महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनाव के नतीजों से बीजेपी नेता गदगद नजर आने लगे हैं क्योंकि बीजेपी गठबंधन क्लीन स्वीप करते हुए नजर आ रहा है। महाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 सीटों के रुझानों में BJP गठबंधन 210 पर आगे चल रही है। कांग्रेस गठबंधन 69 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के उपचुनाव पर भी बीजेपी और योगी का जलवा बरकरार है। यूपी 9 सीटों के रुझानों में 7 पर बीजेपी आगे चल रही है तो 2 पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी 210 सीटों पर आगे है। शिवसेना (शिंदे) 55, एनसीपी (अजित पवार) 35 पर आगे है। जबकि कांग्रेस 20, शिवसेना (उद्धव) 16, एनसीपी (शरद पवार) 13 सीटों पर आगे है। बता दें कि इस बार मुख्य मुकाबला BJP, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन ‘महायुति’ और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) की महाविकास अघाडी के बीच है।

दोनों ही गठबंधन चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। राज ठाकरे की मनसे और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी समेत कुछ अन्य दल भी चुनाव मैदान में हैं। वहीं दूसरी ओर झारखंड में मुख्य मुकाबला जेएमएम, कांग्रेस, राजद के महागठबंधन और BJP, आजसु समेत अन्य दलों के गठबंधन NDA के बीच है।

Tag: #nextindiatimes #Maharashtra #BJP

RELATED ARTICLE

close button