19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

‘चुनाव से डर गई भाजपा, बदलवा दी तारीख’ अखिलेश यादव ने BJP को घेरा

Print Friendly, PDF & Email

गाजियाबाद। पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने BJP पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने हार के डर की वजह से चुनाव की तारीख ही बदलवा दी। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कई बड़े मुद्दों पर भाजपा को घेरा है। वहीं अखिलेश ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि BJP ने हार के डर से चुनाव की तारीख बदलवा दी है, क्योंकि इसका असर महाराष्ट्र के चुनाव तक पड़ेगा। इस दौरान अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को हर बूथ को जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में जितने भी बड़े काम हुए हैं, वह समाजवादी सरकार ने कराए हैं।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ई-रिक्शा संचालन बंद करने, कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज, फर्जी एनकाउंटर, सबका साथ, सबका विकास वाले नारे देने समेत के मुद्दों पर अपनी बात रखी। वह हापुर रोड स्थित इंपीरियल गार्डन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर विधानसभा सीट का परिसीमन होने के बाद एक बार भी महिला प्रत्याशी को जीत हासिल नहीं हुई है। इसकी एक खास वजह यह भी है कि प्रमुख दलों ने महिला नेता को टिकट देकर उम्मीदवार ही नहीं बनाया है।

इस बार भी उपचुनाव में प्रमुख दलों ने महिला उम्मीदवार को प्रत्याशी नहीं बनाया है। 14 में से महज एक महिला प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है। उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी बूथ प्रभारी व बूथ की टीम लोगों से लगातार संपर्क में रहे। छोटी-छोटी बैठकें कर अधिकाधिक लोगों से संपर्क करें। भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, BJP महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, क्षेत्रीय प्रभारी सुभाष यदुवंश, प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी सहित अन्य मौजूद थे।

Tag: #nextindiatimes #AkhileshYadav #UPbyeElection

RELATED ARTICLE

close button