डेस्क। 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल (Asansol) लोकसभा सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर के बाद BJP के एक और दिग्गज ने चुनाव न लड़ने का किया ऐलान
बता दें कि आसनसोल (Asansol) सीट से ही टीएमसी ने बिहारी बाबू कहे जाने वाले नेता शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया हुआ है। ऐसे में इस सीट पर पूरी लड़ाई स्टार वार की देखी जा रही है। ऐसे में आसनसोल (Asansol) लोकसभा सीट पर भाजपा (BJP) के लिए टीएमसी के खिलाफ चुनाव जीत पाना आसान नहीं होगा। वहीं पवन सिंह (Pawan Singh) को भाजपा (BJP) द्वारा टिकट दिए जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा कि अगर ये सत्य है और अगर इसकी ऑफिशियल घोषणा हो चुकी है तो ये तो उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है, इस बारे में वही लोग ज्यादा जानकारी दे पाएंगे। हमें तो अभी-अभी आप लोगों ने खबर दी है तो हमारे दिल में तो सबके लिए शुभकामना और शुभाशीष है। यहां पर आसनसोल (Asansol) में कई लोगों का ये भी मानना है कि उन लोगों ने जिस तरह से नामों की घोषणा की है, उनमें कई सारे नाम ऐसे हैं जिनको देखकर ऐसा लगता है कि वो अपना ही हित नहीं सोच रहे हैं। अपने साथ-साथ वो विपक्ष (BJP) का भी और टीएमसी का भी हित सोच रहे हैं। इस सोच के लिए तो मैं उनको बधाई देता हूं।

पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट मिलने पर दिग्गज राजनेताओं (BJP) का आभार व्यक्त किया है। पवन सिंह ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘शीर्ष नेतृत्व को मेरा कोटि कोटि अभिनन्दन। (BJP) पार्टी ने पवन सिंह पर भरोसा किया है तो मैं पूरी ईमानदारी के साथ आसनसोल की धरती पर जनता की सेवा करूंगा।’ पवन (Pawan Singh) ने अपने प्रशंसकों को संदेश दिया, ‘आपका बेटा-भाई आ रहा है, हमें ढेर सारा प्यार दीजिए। मेरे पिता जी बंगाल में नौकरी करते थे, मुझमें बंगाल का नमक है।’
Tag: #nextindiatimes #PawanSingh #BJP #election