25.5 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

BJP को तगड़ा झटका, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) सरकार को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है। मंत्री मंडल के वरिष्ठ सदस्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने मंत्री पद से इस्तीफा (resign) दे दिया है। डॉ. मीणा के इस्तीफे से भाजपा (BJP) में खलबली मच गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena) को पिछले कई दिनों से मनाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि डॉ. मीणा पहले ही कह चुके थे कि वे इस्तीफा (resign) देंगे।

यह भी पढ़ें-बंगाल में महिला की पिटाई का खौफनाक वीडियो वायरल, BJP ने ममता को घेरा

कई नेताओं ने सोचा था कि यह केवल बयानबाजी है लेकिन मंत्री पद से इस्तीफा देकर डॉ. मीणा (Kirori Lal Meena) ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी चौंका दिया है। यह भी बताया गया है कि डॉ. मीणा (Kirori Lal Meena) ने सरकार को अपना इस्तीफा 20 जून को ही सौंप दिया था। इसी वजह से वो पिछले दिनों हुई सरकार (government) की अहम बैठकों में भी शामिल नहीं हुए। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पूर्व राजस्थान में भाजपा (BJP) को हार का सामना करना पड़ा था।

डॉ. किरोड़ीलाल (Kirori Lal Meena) को पूर्व राजस्थान की सात लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी पीएम नरेंद्र मोदी ने दी थी। इन सात सीटों में से तीन सीटों पर भाजपा (BJP) को हार का सामना करना पड़ा। दौसा और टोंक लोकसभा क्षेत्र में उनका बड़ा प्रभाव है। चुनाव के दौरान उन्होंने दावा किया था कि दौसा और टोंक में भाजपा (BJP) प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत होगी। अगर भाजपा (BJP) के प्रत्याशी जीत नहीं पाते हैं तो वे अपने पद से इस्तीफा (resign) दे देंगे। भाजपा (BJP) के प्रत्याशी दोनों ही सीटों पर हार गए।

बताया जा रहा है डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) दो दिन पहले ही मंत्री पद से इस्तीफा (resign) दे चुके थे। लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के दिन 4 जून की दोपहर को जब रिजल्ट आने शुरू हुए तो पता चल गया था कि दौसा और टोंक सीट से भाजपा (BJP) के प्रत्याशी चुनाव हारने वाले हैं। इस स्थिति को देखते हुए डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने ट्वीट किया जिसमें लिखा कि ‘प्राण जाय पर वचन ना जाए।’ डॉ. मीणा के इस ट्वीट से भी भाजपा में खलबली मच गई थी।

Tag: #nextindiatimes #BJP #KiroriLalMeena

RELATED ARTICLE

close button