डेस्क। उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव (by-elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। जीत का जश्न मनाने के लिए लखनऊ स्थित प्रदेश (BJP) कार्यालय पर विजयोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ कुछ देर में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में BJP-NDA की जीत पर मतदाताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी। एक बार फिर बटेंगे तो कटेंगे का नारा दोहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जाता है क्योंकि उनका मार्गदर्शन ही डबल इंजन सरकार को सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाता है।
इससे पहले सीएम योगी (CM Yogi) ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सफल है।
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सीसामऊ और करहल सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटों पर NDA ने कब्जा कर लिया है। 6 सीटें बीजेपी और एक सीट उसकी सहयोगी आरएलडी के खाते में गई है। बीजेपी (BJP) ने गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, कुंदरकी, कटेहरी और मझवां में जीत दर्ज की है। आरएलडी ने मीरापुर में कब्जा किया है। इस जीत के साथ ही मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर इतिहास रचा है।
Tag: #nextindiatimes #BJP #CMYogi #byelections