31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान निर्विरोध MLC निर्वाचित

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) निर्विरोध निर्वाचित हुए है। यह सीट प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) के राज्यसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थी।

यह भी पढ़ें-महुआ मोइत्रा ने खाली किया सरकारी बंगला, हाई कोर्ट से नहीं मिली थी राहत

यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव के लिए ओंकारनाथ चौरसिया ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन ओंमकार चौरसिया के नामांकन पत्र की जांच में उनके अभिलेखों में त्रुटि मिलने के कारण उनका पर्चा निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद बीजेपी (BJP) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित किया गया।

आपको बता दे कि दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं। लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। बतौर सपा उम्मीदवार 2022 में चौहान विधानसभा का चुनाव जीतकर फिर से विधायक बन गए। लेकिन पिछले वर्ष चौहान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और विधानसभा दोनों से इस्तीफा देकर फिर से बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने उन्हें घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया था। लेकिन चौहान घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार से हार गए थे।

Dara Singh Chauhan: दारा सिंह चौहान ने यूपी विधान परिषद उपचुनाव के लिए  दाखि‍ल क‍िया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद - Dara Singh Chauhan files  nomination for UP Legislative Council ...

आपको बता दें विधान परिषद उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) की संपत्ति में दो साल में एक करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। दारा सिंह (Dara Singh Chauhan) ने नामांकन पत्र के साथ पेश शपथ पत्र में स्वयं के पास 18.25 लाख रुपये और पत्नी के पास 21.12 लाख रुपये की चल संपत्ति होना बताया है।

Tag: #nextindiatimes #DaraSinghChauhan #MLC #UP

RELATED ARTICLE