28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

BJP ने नियुक्त किए 23 चुनाव प्रभारी, जानें किसको मिली कहां की जिम्मेदारी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) से पहले बीजेपी ने चुनाव प्रभारी (election in-charge) और सह प्रभारी की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा (BJP) ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 23 चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है।

यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने किया खुलासा, यूपी में कांग्रेस को इतनी सीटें देगी सपा

जानकारी के मुताबिक बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का नया प्रभारी (election in-charge) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के मद्देनजर राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी (election in-charge) और सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है।

गौरतलब है कि इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव चुनाव प्रभारी (election in-charge) और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया गया था। उल्लेखनीय है कि विधानसभा की तर्ज पर ही राजनीतिक दल अभी से सक्रिय हो गए हैं और अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। जबकि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि देश भर में होने वाले लोकसभा के चुनाव कई चरणों में होंगे और चुनाव मई में होंगे। मध्य प्रदेश में 29 सीटों पर लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha election) होंगे। इनमें से 28 सीटों पर भाजपा (BJP) है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस है। एक सीट छिंदवाड़ा की सीट है, जो पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के पास है।

प्रदेश भाजपा (BJP) अध्यक्ष एवं खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने भी ट्वीट पर कहा है कि पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के कुशल नेतृत्व, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन और आप दोनों के वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का लाभ लेकर हम सभी 29 सीटों पर प्रचंड विजय हासिल करेंगे। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए डॉ. महेंद्र सिंह (@bjpdrmahendra) और सतीश उपाध्याय (@upadhyaysbjp) को हार्दिक बधाई।

Tag: #nextindiatimes #LokSabhaelection #BJP #electionincharge

 

 

 

RELATED ARTICLE

close button