11.9 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

बिहार STET का रिजल्ट जारी, दोनों पेपरों में 70.25 फीसदी अभ्यर्थी हुए सफल

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार एसटीईटी (Secondary Teacher Eligibility Test) परीक्षा का रिजल्ट (result) जारी कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सोमवार दोपहर इसकी घोषणा कर दी। प्रशांत किशोर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता (STET) परीक्षा जारी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-छात्रों को सौगात; PM विद्यालक्ष्मी योजना को मिली मंजूरी, खाते में आएंगे 10 लाख

पेपर एक (कक्षा नौ और दस) में 16 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 73.77 रहा। वहीं पेपर 2 (कक्षा 11 और 12) में 29 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख तीन हजार पचास अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 64.44 रहा। दोनों पेपर के 49 विषयों को मिलाकर कुल 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी (candidates) पास हुए हैं।

सभी अभ्यर्थी टीआरई 4 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थी अपने नतीजे bsebstet2024.com/login पर जाकर देख सकते हैं। एसटीईटी (STET) पेपर-1 में तीन लाख 59 हजार 489 उम्मीदवारों और पेपर-2 में दो लाख 37 हजार 442 उम्मीदवारों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। सोमवार को बिहार बोर्ड ने परीक्षा (STET) के परिणाम की घोषणा कर दी है। अब सफल अभ्यर्थी (candidates) बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में शामिल हो सकते हैं।

बिहार एसटीईटी (STET) एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को राज्य में शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होता है। यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित की जाती है। एसटीईटी परीक्षा में सफलता पाने के बाद उम्मीदवारों को एसटीईटी (STET) पास सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो जीवनभर वैध रहेगा।

Tag: #nextindiatimes #bihar #STET #result

RELATED ARTICLE

close button