मिल्कीपुर। उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव (Milkipur assembly by-election) में बड़ा उलटफेर हो गया है। आठ राउंड की मतगणना (counting) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से 22000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें-‘आयोग मर गया है, सफेद कपड़े भेजने पड़ेंगे’, अखिलेश यादव का EC पर हमला
हालांकि अब कुछ बड़ा फेरबदल होता, ये कह पाना काफी मुश्किल है। वैसे तो मिल्कीपुर (Milkipur) सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है। अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। मिल्कीपुर (Milkipur) सुरक्षित विधानसभा सीट सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है।
![](https://nextindiatimes.com/wp-content/uploads/2025/02/image-79.png)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस सीट के लिए इतना जोरदार प्रचार किया कि दिल्ली से प्रकाशित तथाकथित राष्ट्रीय अखबारों में भी यह सुर्खियां बनती रहीं। अब देखना यह है कि मिल्कीपुर (Milkipur) में कमल खिलेगा या साइकिल चलेगी। वहीं, बंपर मतदान ने बीजेपी की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पैरामिलिट्री भी सुरक्षा के लिए तैनात की गई है। पहले पोस्टल बैलेट और घर पर वोटिंग की सुविधा वाले बैलेट पेपर गिने जाएंगे। साथ ही सर्विस वोटर से प्राप्त इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ETPBS) की स्कैनिंग भी गिनती के लिए साथ ही शुरू हो जाएगी।
इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अंतिम परिणाम में सपा ही जीतेगी। बढ़त मिलने के बाद चंद्रभान पासवान अपनी पत्नी के साथ छोटा हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। रामभक्त हनुमान को प्रसाद चढ़ाया।
Tag: #nextindiatimes #Milkipur #BJP