29 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

यूपी कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रियंका गांधी की जगह इनको मिली जिम्मेदारी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्‍ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) ने बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस (Congress) के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा सचिन पायलट (Sachin Pilot) को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें-खेल मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, WFI के नए अध्यक्ष को किया निलंबित

रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का AICC प्रभारी बनाया गया है। अव‍िनाश पांडे (Avinash Pandey) को यूपी कांग्रेस (Congress) महासचिव का पद द‍िया गया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ‘बिना किसी विभाग के’ महासचिव बनी रहेंगी। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को अपनी टीम में यह बड़ा बदलाव क‍िया। ऐसा करते हुए उन्‍होंने 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी।

वेणुगोपाल संगठन (Congress) महासचिव बने रहेंगे। वहीं, महासचिव जयराम रमेश भी पार्टी की संचार विभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। अजय माकन (Ajay Maken) आगे भी पार्टी कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे। उनके साथ दो नेताओं मिलिंद देवरा और विजय इंदर सिंघला को संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) से मध्य प्रदेश का प्रभार वापस लिया गया है। अब वह सिर्फ कर्नाटक के प्रभारी बने रहेंगे। उनके स्थान पर जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप गई है। सिंह पहले से ही असम के प्रभारी की भूमिका निभा रहे हैं।

कौन हैं अविनाश पांडे? जिन्हें कांग्रेस ने बनाया यूपी का नया प्रभारी, लेंगे  प्रियंका गांधी की जगह - Who is Avinash Pandey Congress new Uttar Pradesh in  charge who will replace ...

बता दें (Congress) प्रदेश प्रभारी रहीं प्रियंका वाड्रा की लगभग डेढ़ वर्ष से उप्र से दूरी बढ़ गई थी। वह इस दौरान दूसरे राज्यों में हुए चुनावों में व्यस्तता के चलते यूपी आई भी नहीं। वह इस पद से हटने की इच्छा पहले ही जता चुकी थीं, जिसके बाद लंबे समय से प्रदेश में नए प्रभारी की तैनाती की चर्चाएं थीं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रियंका पहले ही प्रदेश प्रभारी का जिम्मा छोड़ चुकी थीं। उनको हटाए जाने की घोषणा की औपचारिकता भर ही शेष बची थी। प्रियंका को 2019 लोकसभा चुनावों के पहले यूपी का (Congress) प्रभारी बनाया गया था। तब प्रियंका पूर्वी उप्र की और ज्योतिरादित्य सिंधिया पश्चिमी उप्र के प्रभारी बनाए गए थे।

Tag: #nextindiatimes #Congress #AvinashPandey #priyankagandhi

RELATED ARTICLE

close button