26 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई राज्यों के प्रभारी, इस नेता का हुआ प्रमोशन

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) में करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को संगठनात्मक बदलाव करते हुए कई दिग्गज नेताओं को उनके पदों से हटा दिया। इसके साथ ही कई राज्यों के लिए नए महासचिव और प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा; कहा ये…

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन को महासचिव नियुक्त किया गया है। बघेल को पंजाब और नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का प्रभार भी दिया गया है। नसीर हुसैन को (Congress) अध्यक्ष पद से मुक्त कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही यूपी प्रदेश कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को राष्ट्रीय टीम में जगह देते हुए ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा चुनावी राज्य बिहार समेत करीब 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नए प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। मोहन प्रकाश की जगह कृष्णा अल्लावरु को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला की जगह हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश, गिरीश चोडांकर को तमिलनाडु और पुडुचेरी, अजय कुमार लल्लू को ओडिशा, के. राजू को झारखंड, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना और सप्तगिरि शंकर उलाका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड का प्रभारी बनाया गया है।

दीपक बाबरिया, मोहन प्रकाश, भरत सिंह सोलंकी, राजीव शुक्ला, देवेंद्र यादव और अजय कुमार को पदमुक्त कर दिया गया है। इन नेताओं से राज्यों का प्रभार वापस ले लिया गया है। अजय कुमार ओडिशा, दीपक बाबरिया हरियाणा, देवेंद्र यादव पंजाब,भरत सिंह सोलंकी जम्मू-कश्मीर के प्रभारी थे। इससे पहले गुरुवार को पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

Tag: #nextindiatimes #Congress #BhupeshBaghel

RELATED ARTICLE

close button