32.9 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

IT ट्रिब्यूनल से कांग्रेस को बड़ी राहत, कांग्रेस के खातों से हटा बैन

दिल्ली। कांग्रेस (Congress) को आयकर विभाग (IT) की तरफ से खातों पर लगाए प्रतिबंधों के मामले में ट्रिब्यूनल (tribunal) की तरफ से बड़ी राहत मिली है। पार्टी के नेता विवेक तन्खा ने बताया है कि इनकम टैक्स अपालेट ट्रिब्यूनल (tribunal) ने कांग्रेस (Congress) को अंतरिम राहत देते हुए उसे खातों को चलाने की छूट दी है।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले कांग्रेस के सभी अकाउंट फ्रीज, 210 करोड़ रिकवरी के आदेश

ट्रिब्यूनल (tribunal) इस मामले में अंतरिम राहत के लिए बुधवार को सुनवाई करेगा। वहीं अब पूर्व राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि INC इंडिया अब अपने खातों को आईटी विभाग (IT department) के ग्रहणाधिकार के साथ संचालित कर सकता है। ये निर्देश माननीय आईटीएटी दिल्ली द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अंतरिम राहत की प्रार्थना पर बुधवार को सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी के प्रवक्ता अजय माकन (Ajay Maken) ने शुक्रवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आयकर विभाग ने 2018-19 के आयकर रिटर्न के आधार पर कांग्रेस (Congress) और यूथ कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने इन दोनों खातों से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी का भी आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे अकाउंट में जो भी क्राउडफंडिंग से जुटाई गई राशि है, उसे हमारी पहुंच से दूर कर दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #Congress #bankaccount

RELATED ARTICLE

close button