30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

लखनऊ नगर निगम जोन 8 में लापरवाही चरम पर, फैल रही गंभीर बीमारियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नगर निगम जोन 8 किस हद तक लापरवाह है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां के तमाम इलाकों में लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

यहां सभासद की लापरवाही से ट्रांसपोर्ट नगर, मुंशी खेड़ा मे बीमारियां फैल रही है और जिससे लोग काफी परेशान हैं। बढ़ते संक्रामक से फैल रही बिमारी जैसे बुखार, सर्दी, जुखाम, खासी, डेंगू, मलेरिया, उलटी दस्त जैसे कई बीमारिया फैल रही है । सरकारी अस्पतालो मे लम्बी लम्बी लाइनों मे लोगो को खड़ा होना पड़ता है ।

ऐसे ही एक मामला सामने आया है ट्रांसपोर्ट नगर के मुंशी खेड़ा मे । यहां अभी भी नगर निगम की आड़ लेकर बस्ती के अंदर सुवर पालन क़ायम है। यहां के सभासद को भी अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई या कर्मचारी नहीं पहुंचा और न हीं कोई साफ सफाई वाले आते है । कभी कभी झाड़ू वाले आते है वो भी सिर्फ रोड को साफ करकर चले जाते है।

नाली नाला ना होने की वजह से गाँव के पास भरते पानी की शिकायत सभासद व नगर निगम को कई बार देने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है । यही नहीं इसी गाँव की समस्या बना हुवा है पानी की टंकी वाला तालाब, जहां पानी निकलने की जगह ना होने की वजह से तालाब का पानी पुरे गाँव मे भर जाता है । तालाब मे पानी ज़ब गाँव तक भर जाता है तब तालाब सारे जीव जंन्तु वहा के घर मे घुस जाते है । क्या यही है हमारे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान मिशन?

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #lucknow #nagarnigam

RELATED ARTICLE

close button