17 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भारी चूक, फैंस वापस मांगने लगे पैसे

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। कोच्चि में ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली। यहां के एक थिएटर (theater) में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म का केवल इंटरवल के बाद का हिस्सा दिखाया गया। शुक्रवार शाम 6:30 बजे के शो में सिनेमा प्रेमी जब सिनेमाप्लस सेंटर स्क्वायर मॉल पहुंचे तो उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि फिल्म के तीन घंटे 15 मिनट के शो में अंत के क्रेडिट्स इंटरवल (interval) में ही क्यों चलने लगे।

यह भी पढ़ें-‘पुष्पा 2’ की चली तगड़ी आंधी, कर डाली इतनी कमाई, तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड

बाद में दर्शकों को यह समझ में आया कि उन्हें केवल इंटरवल (interval) के बाद का भाग ही दिखाया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थिएटर की इस चूक से दर्शकों में गुस्सा नजर आया। कुछ लोगों ने रिफंड की मांग की, जबकि अन्य ने फिल्म के पहले भाग को फिर से दिखाने की इच्छा जताई। दर्शकों की लगातार मांग के बाद थिएटर (theater) ने आखिरकार रात नौ बजे फिल्म का पहला भाग दिखाया।

हालांकि तब तक केवल दस लोग ही फिल्म देखने के लिए रह गए थे। थिएटर ने यह भी वादा किया कि वह दर्शकों को रिफंड जारी करेगा। हालांकि सभी दर्शक इस अनुभव से संतुष्ट नहीं थे, क्योंकि उन्होंने पूरी फिल्म एक बार में देखने के लिए अपना समय निर्धारित किया था। ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) 2021 की हिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। इसमें अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है। इस फिल्म में वह लाल चंदन की तस्करी की खतरनाक दुनिया में और भी बड़े चुनौतियों का सामना करते हैं।

फिल्म में पुष्पा और एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) के बीच की लड़ाई को भी और विस्तार से दिखाया गया है। ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) में रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली के अपने किरदार को दोहराया है। साथ ही सुनील और अनुप्रिया भारद्वाज जैसे कलाकार भी फिल्म में दोबारा नजर आए हैं। इसके अलावा सीक्वल में जगपति बाबू भी अहम किरदार में हैं।

Tag: #nextindiatimes #Pushpa2 #AlluArjun

RELATED ARTICLE

close button