38 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, रिसॉर्ट के ऊपर से गुजरे 3 विमान; मचा हड़कंप

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आया है। फ्लोरिडा (Florida) में ट्रंप का मार-ए-लागो रिसॉर्ट है। इसी रिसॉर्ट के ऊपर से तीन नागरिक विमानों (planes) ने उड़ान भरी। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एफ- 16 फाइटर प्लेनों को विमानों के पीछे भेजा गया। इन विमानों ने तीनों नागरिक विमानों को रिसॉर्ट के ऊपर से हटाया।

यह भी पढ़ें-ट्रंप-जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दे दी ये धमकी

सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक कोई भी विमान राष्ट्रपति के आवास के ऊपर से गुजर नहीं सकता है। जानकारी के मुताबिक़ 3 नागरिक विमानों (planes) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इसके बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तुरंत F-16 लड़ाकू विमानों को उड़ाया। लड़ाकू विमानों ने फ्लेयर्स छोड़े और तीनों विमानों को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर किया।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) विमानों के हवाई क्षेत्र से बाहर होने के बाद अपने रिसॉर्ट में पहुंचे। पाम बीच पोस्ट के मुताबिक फरवरी में ट्रंप की मार-ए-लागो यात्रा के दौरान तीन बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हो चुका है। 15 फरवरी को दो और 17 फरवरी को हवाई क्षेत्र उल्लंघन का एक मामला सामने आया।

इन दिनों ट्रंप का (Donald Trump) मार-ए-लागो रिसॉर्ट दुनिया की सबसे प्रभावशाली जगह है। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से ही दुनिया भर के नेता, अभिनेता और बिजनेसमैन का यहां तांता लगा रहता है। एलन मस्क यहां नियमित आते हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मार-ए-लागो आ चुके हैं। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने इस रिसॉर्ट को ब्रह्मांड का केंद्र कहते हैं। ट्रंप ने 1985 में इस रिसॉर्ट को 10 मिलियन डॉलर में खरीदा था।

Tag: #nextindiatimes #DonaldTrump #Florida

RELATED ARTICLE

close button