डेस्क। सोने (gold)-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शनिवार 14 दिसंबर को सर्राफा बाजार (bullion market) में एक बार फिर सोने (gold)-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। ज्वैलर्स (jewelers) और स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते सोने का भाव (price of gold) 1,400 रुपये गिरकर 80,000 रुपये से नीचे आ गया।
यह भी पढ़ें-क्रैश हुआ शेयर मार्केट, 7 लाख करोड़ स्वाहा; जानें क्या है वजह
जबकि चांदी की कीमत (silver prices) में 4,200 रुपये की गिरावट आई। सिल्वर धातु अब 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। कारोबारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के कारण सर्राफा बाजार (bullion market) में कीमतों पर भारी दबाव रहा। दिसंबर महीने में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।
अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार आभूषण विक्रेताओं (jewelers) और स्टॉकिस्टों की बिकवाली ने कीमतों में गिरावट को बढ़ावा दिया। इसके अलावा वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख ने भी सराफा कीमतों पर दबाव डाला। 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने (gold) का भाव 1,400 रुपये की गिरावट के साथ 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन यह 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
चांदी की कीमत (silver prices) में 4,200 रुपये की गिरावट आई और यह 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। गुरुवार को चांदी 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। यह दिसंबर महीने में चांदी में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने (gold) का भाव भी 1,400 रुपये घटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं, पिछले दिन इसका भाव 80,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
Tag: #nextindiatimes #gold #silverprices