चंडीगढ़। आज पंजाब के पठानकोट (Pathankot) में आर्मी स्टेशन (Army Station) के पास एक नहर किनारे जबरदस्त धमाके (explosion) ने सभी को हिलाकर रख दिया। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर तक सुनाई दी। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और सभी दहशतजदा हो गए।
यह भी पढ़ें-पटना के होटल में लगी भीषण आग, अब तक 6 की मौत, कई लोग फंसे
जानकारी के अनुसार जिस जगह पर घटना हुयी है वह पठानकोट के आर्मी स्टेशन (Army Station) से मात्र 30 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां रेहड़ी चालक बैठे रहते हैं। आसपास के लोगों के अनुसार, आवाज बम धमाके (explosion) की तरह थी। घटना पठानकोट-सुजानपुर रोड पर बने नए पुल अबरोल नगर में सुबह करीब 11:35 बजे हुई। पुलिस (police force) को मौके से किसी चीज के कुछ टुकड़े भी मिले हैं।

सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान भारी पुलिस फोर्स (police force) के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना का पता चलते ही डीएसपी सिटी सुमीर सिंह मान भी भारी पुलिस फोर्स (police force) के साथ मौके पर पहुंचे और अलग-अलग पहलूओं से जांच शुरू कर दी। राहत की बात यह रही है कि (explosion) से किसी भी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम के अनुसार धमाके (explosion)वाली जगह पर करीब एक फीट गहरा गड्ढा हो चुका था। उसके आसपास पुलिस ने किसी चीज के टुकड़े भी बरामद किए है। फिलहाल आगे की जांच फारेंसिक विभाग (Forensic Department) की टीम को सौंप दी गई है जो प्रत्येक पहलू से जांच में जुट चुकी है। धमाके की वजह से आसपास झाड़ियों को भी आग लग गई थी।
Tag: #nextindiatimes #explosion #ArmyStation