नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने (gold) की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। देश (country) के अलग-अलग सर्राफा बाजारों (bullion market) में सोने का भाव 990 रुपये गिरकर 1,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इस गिरावट के चलते आज देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना (gold) 78,700 रुपये से 78,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें-Gold Loan पर अब इतने रुपए से अधिक नहीं मिलेगा कैश, RBI का निर्देश
इसी तरह 22 कैरेट सोना 72,150 रुपये से 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बना हुआ है। सोने (gold) की तरह चांदी (silver) की कीमत में भी आज कमजोरी आई है, जिसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार (bullion market) में इसकी कीमत 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में 24 कैरेट सोना 78,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद (Ahmedabad) में 24 कैरेट सोने (gold) का खुदरा भाव 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 72,050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में आज 24 कैरेट सोना 78,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।

इसी तरह कोलकाता (Kolkata) में 24 कैरेट सोना (gold) 78,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। लखनऊ के सर्राफा बाजार (bullion market) में आज 24 कैरेट सोना 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने का भाव 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है जबकि 22 कैरेट सोना 72,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
Tag: #nextindiatimes #gold #silver