19 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

योगी सरकार का बड़ा निर्णय, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा कही जा रही कॉन्स्टेबल परीक्षा (UP Police constable) रद्द कर दी गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उम्मीदवारों के हित में ये बड़ा फैसला लिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPRPB को आदेश दिया है कि वह अगले 6 महीने में कॉन्स्टेबल भर्ती (UP Police constable) के लिए दोबारा यूपी पुलिस एग्जाम (exam) आयोजित करे।

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक? अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

सीएम योगी ने इस बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा (exam) को निरस्त करने और आगामी 6 महीने के अंदर ही दोबारा परीक्षा (exam) कराने के आदेश दिए गए हैं। परीक्षाओं (exam) में शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

राज्य में 60 हजार से ज्यादा पदों पर आरक्षी, नागरिक पुलिस की भर्ती के लिए यूपी पुलिस एग्जाम (exam) का आयोजन यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) द्वारा शनिवार और रविवार यानी 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था। इसके लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों से 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

आपको बता दें कि एग्जाम (exam) खत्म होने के बाद से पेपर लीक (paper leak) की खबरें उड़ने लगी थीं। तभी से उम्मीदवारों का लगातार प्रदर्शन चल रहा था। भर्ती परीक्षा (UP Police constable) का पेपर लीक होने के मद्देनजर मांग की जा रही थी कि सरकार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम (UP Police constable) कैंसिल करे।

Tag: #nextindiatimes #UPPoliceconstable #exam #cmyogi

RELATED ARTICLE

close button