35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, डॉक्टरों से हिंसा हुई तो 6 घंटे के अंदर होगी FIR

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में बुधवार आधी रात कुछ लोगों ने अस्पताल (hospital) परिसर में घुसकर आपातकालीन विभाग में तोड़फोड़ की। अस्पताल में हुई तोड़फोड़ पर स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने चिंता जाहिर की। वहीं डॉक्टरों (doctors) की सुरक्षा को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है।

यह भी पढ़ें-आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले 19 आरोपी गिरफ्तार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर डॉक्टर्स (doctors) पर हमला या हिंसा होती है तो 6 घंटे के अंदर संस्थानों को संबंधित मामले के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवानी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक डॉक्टर्स (doctors) पर अगर हमले होते हैं तो 6 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मेमो भेज दिया है।

दरअसल हड़ताली डॉक्टरों (doctors) की यह सबसे प्रमुख मांग थी कि केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कानून पास करे। उनके अनुसार आए दिन कहीं न कहीं डॉक्टरों के साथ मारपीट की जाती रहती है। उनके जानमाल के साथ खिलवाड़ किया जाता है। ऐसे में डॉक्टरों (doctors) की मांग थी कि एक कानून के जरिए केंद्र सरकार (central government) पूरे देश में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उचित कानून बनाए। हड़ताली डॉक्टरों (doctors) ने इसके लिए केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी लिखा था।

केंद्र सरकार (central government) ने डॉक्टरों (doctors) का साथ देने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही थी। हालांकि अभी स्वास्थ्यकर्मियों (doctors) की सुरक्षा के लिए कोई कानून लाने की बात तो नहीं कही गई है लेकिन आज ही केंद्र सरकार (central government) के द्वारा एक आदेश जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा होने पर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) के प्रमुख के द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देना अनिवार्य होगा और घटना की एफआईआर दर्ज कराना भी आवश्यक होगा।

Tag: #nextindiatimes #doctors #RGKarMedicalCollege

RELATED ARTICLE

close button