एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि उनके बैस्टियन रेस्टोरेंट से जुड़े मामले में यह कार्यवाही की गई है। हालांकि उनके वकील ने ऐसे किसी भी छापेमारी से इंकार किया है। शिल्पा शेट्टी की गिनती बॉलीवुड की नामी हीरोइनों में होती है।
यह भी पढ़ें-फिल्मी दुनिया में नहीं आना चाहती थीं काजोल, नहीं देखती अपनी ही फिल्में
शिल्पा की नेटवर्थ करोड़ों में बताई जाती है। वो कई महंगे घर, बिजनेस और गाड़ियों की मालकिन भी हैं। शिल्पा की नेटवर्थ लगभग 134 करोड़ रुपये बताई जाती है। वो फोर्ब्स के शीर्ष 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में भी कई बार शामिल हो चुकी हैं। बैस्टिन नाम से उनकी रेस्टोरेंट्स की एक चेन है और साल 2022 में उन्होंने एक वीएफएक्स स्टूडियो भी शुरू किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया था। शिल्पा का एक क्लॉदिंग ब्रांड और फिटनेस एप भी है। वो कई मंहगे ब्रांड्स का एंडोर्समेंट भी करती हैं और इसके लिए हर ब्रांड से तकरीबन 1 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। इसके अलावा एक फिल्म के लिए भी वो 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि शिल्पा ने कई बड़े बिजनेस में भी पैसा लगाया हुआ है और उनसे भी उनकी अच्छी कमाई होती है।
शिल्पा शेट्टी का मुंबई के जुहू में एक बंगला है, जिसका नाम किनारा है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास मुंबई में एक और घर है, जिसकी कीमत 25 करोड़ के आस-पास बताई जाती है। शिल्पा के पास दुबई में भी एक घर है। उनका कार कलेक्शन भी कमाल का है। रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा के पास लेंबोर्गनी, बीएमडब्ल्यू और मर्सडीज समेत कई महंगी गाड़ियां हैं।
Tag: #nextindiatimes #ShilpaShetty #Entertainment




