22 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

समय रैना को बड़ा झटका! थाने जाकर ही दर्ज कराना होगा बयान, अपील खारिज

मुंबई। इंडिया गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) के कारण समय रैना (Samay Raina) चर्चा में बने हुए हैं। इस शो के जरिए उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन इसके लेटेस्ट एपिसोड पर विवाद खड़ा हो गया। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) ने कंटेस्टेंट से एक अभद्र सवाल किया था, जिसके ऊपर लोगों ने नाराजगी जाहिर की।

यह भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का जलवा बरकरार, दूसरे दिन तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

मुंबई पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब अपडेट सामने आया है कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना (Samay Raina) की एक अपील को खारिज कर दिया है। दरअसल समय रैना ने पुलिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी लेकिन इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में उनकी इस अपील को मंजूरी नहीं मिली है।

पुलिस की ओर से कॉमेडियन को बयान दर्ज करने आने के लिए थाने बुलाया गया। इसके बाद समय रैना ने अपनी अपील में कहा कि वह फिलहाल अमेरिका में हैं और अपने कार्यक्रमों के कारण 17 मार्च से पहले भारत लौटकर वापस नहीं आ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र साइबर सेल ने उनकी इस अपील को खारिज कर दिया है और समय रैना (Samay Raina) को 18 फरवरी के दिन थाने आकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इंडियाज गॉट लेटेंट यूट्यूबर्स की सुनवाई को एक बार फिर से तय किया है। दरअसल, 17 फरवरी को कोई यूट्यूबर पेश नहीं हुआ। रणवीर इलाहाबादिया ने सुरक्षा कारणों के चलते 6 मार्च तक कार्रवाई को स्थगित करने की मांग की, जिसे मंजूरी भी मिल गई है। इसी तरह, अपूर्वा मखीजा और समय रैना (Samay Raina) ने भी अपनी सुनवाई के लिए नई तारीखें मांगी थी, जिनकी सुनवाई 6 और 11 मार्च को होगी।

Tag: #nextindiatimes #SamayRaina #RanveerAllahabadia

RELATED ARTICLE

close button