27.3 C
Lucknow
Wednesday, September 10, 2025

के. कविता को बड़ा झटका, 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता (BRS leader) के. कविता (K. Kavita) को एक बार फिर झटका लगा है। सीबीआई (CBI) रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें-कोर्ट में पेशी से पहले बोली KCR की बेटी कविता- ‘मेरी गिरफ्तारी गलत है…’

बता दें कोर्ट में सीबीआई (CBI) ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी। चूंकि 23 अप्रैल को ईडी के केस में भी कविता की कस्टडी खत्म हो रही है, इसलिए उन्हें 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। तेलंगाना (Telangana) के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के. कविता (K. Kavita) को ईडी की टीम ने पिछले महीने ही हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।

कोर्ट ने यह न्यायिक हिरासत सीबीआई (CBI) के केस में दी है। सीबीआई (CBI) ने कोर्ट से 15 दिनों की (K. Kavita) की न्यायिक हिरासत मांगी थी। इससे पहले सीबीआई (CBI) की कस्टडी खत्म होने के बाद उन्हें आज कोर्ट (court) में पेश किया गया था। बता दें उन्हें हाल ही में सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था।

इस दौरान सीबीआई (CBI) ने विशेष अदालत को बताया कि के. कविता (K. Kavita) ने शरथ रेड्डी को धमकाया कि दिल्ली में ठेके को हासिल करने के लिए आप को 25 करोड़ का भुगतान करें। अगर इस शर्त को पूरा नहीं किया गया तो तेलंगाना (Telangana) और दिल्ली में उनके कारोबार को नुकसान उठाना पड़ेगा। सीबीआई (CBI) ने बताया कि कविता के आग्रह पर ही शरथ रेड्डी दिल्ली में शराब के कारोबार में शामिल हुए थे।

Tag: #nextindiatimes #CBI #KKavita #court

RELATED ARTICLE

close button