हरियाणा। हरियाणा (Haryana) की कांग्रेस (Congress) विधायक किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) व उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी आज भाजपा (BJP) में शामिल हो गई। दिल्ली में उन्होंने पार्टी का दामन थामा। इस दौरान हरियाणा (Haryana) के सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल समेत भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-BJP की समीक्षा बैठक में जमकर हुई मारपीट, थाने में शिकायत दर्ज
किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) और श्रुति चौधरी, दोनों ने खरगे को लिखे अपने अलग-अलग त्यागपत्र में उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी की प्रदेश इकाई को ‘‘निजी जागीर’’ के रूप में चलाया जा रहा है। श्रुति चौधरी कांग्रेस (Congress) की हरियाणा (Haryana) इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष थीं। हरियाणा (Haryana) में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। भिवानी जिले के तोशाम से विधायक किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) ने कहा कि वह और श्रुति बुधवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल होंगी। उनके भाजपा में शामिल होने से हरियाणा में पार्टी को और मजबूती मिलने की संभावना है, जहां चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं।

हरियाणा (Haryana) के पूर्व सीएम बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी को कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का चिर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस (Congress) सरकार के दौरान भी मंत्री रहीं। 69 वर्षीय किरण ने कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष को अपने पत्र में लिखा है, ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को निजी जागीर के रूप में चलाया जा रहा है, जिसमें मेरी जैसी ईमानदार आवाज के लिए कोई स्थान नहीं छोड़ा जा रहा है, जिन्हें अत्यंत सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से दबाया, अपमानित किया गया और मेरे विरूद्ध षड्यंत्र किया जा रहा है।’’
बताया जाता है कि किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से श्रुति चौधरी को टिकट नहीं दिए जाने के साथ-साथ राज्य में पार्टी द्वारा टिकट बंटवारे को लेकर नाराज थीं। कांग्रेस (Congress) महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने भी 12 जून को हुड्डा पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा था कि यदि आलाकमान को उचित ‘फीडबैक’ दिया गया होता और ‘‘स्वार्थ की राजनीति’’ नहीं की गई होती, तो पार्टी हरियाणा से सभी लोकसभा सीटें जीत सकती थी।
Tag: #nextindiatimes #Congress #KiranChaudhary