38.7 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

पंचायत चुनाव से पहले BJP को जोर का झटका, सुनील जाखड़ ने दिया इस्तीफा

चंडीगढ़। पंजाब में पंचायत चुनाव (Panchayat election) से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी (BJP) प्रदेश प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि भाजपा (BJP) सूत्रों के मुताबिक सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के इस्तीफे पर फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व को कोई अधिकारिक सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें-कंगना रनौत ने फिर दिया किसानों पर बयान, BJP ने किया किनारा

भाजपा (BJP) सूत्रों के मुताबिक सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) की पार्टी के नियमित कार्यक्रमों में लगातार भागीदारी जारी है। कुछ दिनों पहले हुए सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भी सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) शामिल हुए थे। अगले हफ्ते भी पार्टी के प्रदेश में कई कार्यक्रम है जिसमें सुनील जाखड़ हिस्सा लेंगे। बता दें एक साल पहले ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई थी।

इस्तीफा देने को लेकर सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने चुप्पी साधे रखी है। आलाकमान ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। पंजाब कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेताओं में से एक जाखड़ पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) की हार के बाद मई 2022 में भाजपा (BJP) में शामिल हो गए थे।

वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) प्रदेश कार्यकारिणी की जरूरी बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं। सुनील जाखड़ 10 जुलाई के बाद से पार्टी की प्रदेश इकाई की किसी बैठक में शामिल नहीं हुए। कहा तो भी जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी (BJP) सदस्यता अभियान में भी हिस्सा नहीं किया। बताया जा रहा है कि सुनील बीजेपी के कुछ नेताओं से नाराज चल रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #BJP #SunilJakhar #Punjab

RELATED ARTICLE

close button