नई दिल्ली। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के दिन पिछले कई दिनों से सही नहीं चल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कड़ी फटकार के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पर तगड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने पतंजलि (Patanjali) के दर्जन भर से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध (ban) लग गया है।
यह भी पढ़ें-SC की फटकार के बाद पतंजलि ने फिर छपवाई माफी, इस बार इतना रखा साइज
उत्तराखंड सरकार के लाइसेंस प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि पतंजलि (Patanjali) आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी (Divya Pharmacy) की ओर से उत्पादों के बारे में भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए कंपनी के लाइसेंस को सस्पेंड किया गया है। यह प्रतिबंध (ban) पतंजलि (Patanjali) की दिव्य फार्मेसी से जुड़े भ्रामक विज्ञापन के सिलसिले में लगा है। भ्रामक विज्ञापन को लेकर धामी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सोमवार शाम हलफनामा भी दायर कर दिया गया।

आदेश के अनुसार दिव्य फार्मेसी (Divya Pharmacy) के जिन उत्पादों के मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस संस्पेंड किए गए हैं, उनमें श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेहा, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, पतंजलि (Patanjali) दृष्टि आई ड्रॉप, आईग्रिट गोल्ड और मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर शामिल हैं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाल में अपने कुछ उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए पतंजलि (Patanjali) को फटकार लगाई थी। इसी सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद पतंजलि (Patanjali) ने अखबारों में एक और माफीनामा प्रकाशित कराया, जो पिछले माफीनामे से भी बड़ा था।
Tag: #nextindiatimes #Patanjali #SupremeCourt