15.5 C
Lucknow
Sunday, December 15, 2024

बड़ा हादसा: कोच से अलग हुआ जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस का इंजन और फिर..

Print Friendly, PDF & Email

मधुबनी। मधुबनी (Madhubani) जिले के जयनगर से करीब 12.30 बजे खुली जयनगर-दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (Jaynagar-Delhi Garib Rath Express) खजौली से आगे लक्ष्मीपुर हाल्ट के पास जब पहुंची तो ट्रेन का इंजन (engine) डिब्बों से अलग हो गया। करीब एक से डेढ़ किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद गार्ड को इसकी सूचना दी तब इंजन (engine) को रोका गया और बैक किया गया। इंजन और कोच को जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन (train) आगे बढ़ी। करीब 40 मिनट का वक्त इसमें लगा।

यह भी पढ़ें-किसानों का शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच शुरू, दिल्ली से हरियाणा तक अलर्ट

ट्रेन (train) में बैठे यात्री ने बताया कि ट्रेन नंबर 12435 गरीब रथ एक्सप्रेस जयनगर से प्रस्थान करने के बाद खजौली रेलवे स्टेशन पास करने के बाद ठाहर रेलवे गुमती के समीप धीरे-धीरे रुक गई। फिर डिब्बे से इंजन (engine) अलग होकर ललित लक्ष्मीपुर के आगे तक चली गई थी। यात्रियों ने देखा कि ट्रेन एकाएक रुक गई। उतर कर देखा तो इंजन (engine) डिब्बे से अलग होकर काफी दूर जा चुका था।

वहीं एक अलग घटना में मधुबनी दरभंगा रेल लाइन (railway line) पर नगर थाना अंतर्गत गुमती नंबर 10 एवं 11 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही। लगभग 55 वर्षीय अज्ञात महिला का शव रेलवे गुमटी नंबर 10 एवं 11 के बीच क्षत-विक्षत अवस्था में लोगों ने देखा।

घटना की सूचना नगर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान करने के लिए पोस्टमार्टम (postmortem) के उपरांत अगले 72 घंटे के लिए शव को रखा जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #train #engine

RELATED ARTICLE

close button