23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

महाराष्ट्र में एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, टक्कर के बाद हवा में उछलीं कारें और…

Print Friendly, PDF & Email

जालना। मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर जालना जिले में बड़ा रोड एक्सीडेंट (accident) हुआ है। बीती रात मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे (Highway) (समृद्धि महामार्ग) पर हुई दो कारों की भीषण टक्कर (accident) में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली IGI एयरपोर्ट T1 टर्मिनल की गिरी छत, एक की मौत; 8 घायल

हादसा (accident) रात करीब 11 बजे हुआ जब एक स्विफ्ट डिजायर कार ईंधन भरवाने के बाद गलत साइड से हाईवे (Highway) पर घुस गई और नागपुर से मुंबई (Mumbai) जा रही अर्टिगा से टकरा गई। दोनों कारों की टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्टिगा हवा में उछल गई और राजमार्ग (Highway) पर लगे बैरिकेड पर जा गिरी। जबकि यात्री कार से बाहर सड़क पर गिर गए। दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ शव हाइवे पर पड़े देखे गए।

दुर्घटना (accident) की सूचना मिलते ही समृद्धि राजमार्ग (Highway) पुलिस और जालना पुलिस मौके पर पहुंची। कारों को हटाने के लिए एक क्रेन को काम पर लगाया गया। घायलों को इलाज (treatment) के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि रात के करीब 11 बजे स्विफ्ट डिजायर कार MH.12.MF.1856 विपरीत दिशा में डीजल भरवाने के बाद जा रही थी, तभी नागपुर से मुंबई जा रही इर्टिका कार एमएच.47.बीपी.5478 ने जोरदार टक्कर मार दी।

यह हादसा (accident) जालना इलाके में समृद्धि हाईवे (Highway) पर कडवंची गांव के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही समृद्धि हाईवे पुलिस और तालुका जालना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से समृद्धि हाईवे (Highway) के नीचे से दोनों कारों को बाहर निकाला और सड़क को यातायात के लिए खोल दिया।

Tag: #nextindiatimes #accident #Highway

RELATED ARTICLE

close button