मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में वायुसेना के चॉपर (helicopter) के क्रैश होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर (helicopter) बाढ़ (flood) राहत सामग्री बांटने के दौरान क्रैश हुआ है। जानकारी के अनुसार जिले के औराई प्रखंड में बुधवार को एयरफोर्स (Air Force) का चॉपर पानी में गिर गया। हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में 4 लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश, देखते ही देखते उड़ गए चीथड़े; 3 लोगों की मौत
हालांकि हेलीकॉप्टर (helicopter) के क्रैश होने के बाद उसमें सवार चार जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में सभी को चोटें आई हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। फिलहाल वायुसेना (Air Force) ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसा क्यों हुआ? और किसकी गलती से हुआ? इस बारे में वायुसेना (Air Force) ने फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
वायुसेना (Air Force) सूत्रों के अनुसार ये हेलिकॉप्टर (helicopter) बिहार के सीतामढ़ी जिले में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना और अन्य सामान लेकर जा रहा था। हादसे के बाद जांच दल पायलट और उसमें मौजूद अन्य जवानों से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि पायलट (pilot) की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा टल गया है।
उन्होंने बताया कि इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में लैंडिंग कराई है। एयरफोर्स (Air Force) के सभी जवान और पायलट (pilot) सुरक्षित हैं। पानी में लैंडिंग के दौरान विमान (helicopter) क्रैश हो गया। पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने क्रैश होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) शुरू कर दिया था।
Tag: #nextindiatimes #helicopter #AirForce #Muzaffarpur