13 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को दी पटखनी, कर डाली इतनी कमाई

मुंबई। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित ‘Singham Again’ का दर्शकों को कई सालों से बेसब्री से इंतजार है। इस मल्टीस्टारर फिल्म (film) ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। अजय देवगन (Ajay Devgan) की कॉप यूनिवर्स सिंघम की तीसरी किस्त ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को रिलीज हो गई है।

यह भी पढ़ें-‘सिंघम अगेन’ ने मचाया बवाल, पांच दिनों में किया डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार

यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। शुरुआती दौर में फिल्म ने कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि अब दोनों फिल्मों का शुक्रवार का कलेक्शन सामने आ गया है। इसके मुताबिक कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की ‘भूल भुलैया 3’ ने सिंघम अगेन को पीछे छोड़ दिया है।

‘Singham Again’ ने पहले दिन की कमाई से सभी को चौंका दिया है। दरअसल, ‘Singham Again’ ने पहले दिन 43.5 करोड़ की कमाई की। शुक्रवार के कलेक्शन पर नजर डालें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने 8वें दिन 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है तो भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) ने आठ दिनों में 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) अजय देवगन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan), रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

Tag: #nextindiatimes #SinghamAgain #BhoolBhulaiyaa3

RELATED ARTICLE

close button