17.8 C
Lucknow
Saturday, November 23, 2024

हाथरस हादसे के बाद फरार ‘भोले बाबा’ आया सामने, देखिए क्या बोला

Print Friendly, PDF & Email

मैनपुरी। हाथरस (Hathras) भगदड़ हादसे के बाद से फरार चल रहे सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि भोले बाबा (Bhole Baba) का वीडियो सामने आया है। 31 सेकेंड की चुप्पी के बाद नारायण साकार हरि की जय के साथ अपने बयान की शुरुआत की। भोले बाबा (Bhole Baba) ने हाथरस (Hathras) हादसे के पांचवें दिन दिए गए बयान में कहा है कि 2 जुलाई को हुई घटना का उसे अफसोस है।

यह भी पढ़ें-हाथरस हादसे के पीड़ितों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, CM योगी से की ये मांग

हाथरस (Hathras) हादसे में 123 मौतों के जिम्मेदार माने जाने वाले नारायण साकार हरि की तलाश पुलिस कर रही है। हालांकि, वह मीडिया को इंटरव्यू देता दिख रहा है। सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ (Bhole Baba) ने अपने बयान में कहा है कि 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं। भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दे। कृपया सरकार और प्रशासन (administration) पर भरोसा रखिए। मुझे विश्वास है कि जिसने भी अराजकता फैलाई है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें।

सूरजपाल का बयान हाथरस (Hathras) की भयावह घटना के 5 दिनों के बाद आया है। 2 जुलाई को घटना के बाद से वह गायब हो गया था। सूरजपाल उर्फ भोले बाबा (Bhole Baba) को भी इस भगदड़ के मामले में आरोपी माना जा रहा है। हालांकि, प्रारंभिक एफआईआर (FIR) में उसका नाम नहीं शामिल किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन देवप्रकाश मधुकर को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

इसके बाद भोले बाबा (Bhole Baba) का बयान सामने आया है। इसमें भोले बाबा (Bhole Baba) साजिश की बात करता दिख रहा है। अपने बयान में भोले बाबा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन हर पहलू की जांच कर रही है। घटना के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा, इसका भरोसा रखिए। हाथरस (Hathras) भगदड़ कांड के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को अरेस्ट किया गया हे। मुख्य आरोपी दिल्ली के नजफगढ़ में एक अस्पताल में भर्ती था। यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम ने उसे अस्पताल से ही उठाया है।

Tag: #nextindiatimes #Hathras #BholeBaba

RELATED ARTICLE

close button