डेस्क। हर साल 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti) मनाई जाती है। इस साल पूरा देश उनकी 134वीं जयंती मना रहा है। इसी सिलसिले में आंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की जन्मस्थली महू (Mhow) शहर के आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक पर रात 12 बजते ही विश्व की सबसे बड़ी डा. भीमराव आंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ जय भीम के नारे लगाए। इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की गई।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत में गरजे PM मोदी, नहीं दिखे वरुण गांधी, चर्चाओं का बाजार गर्म
आतिशबाजी करीब 20 मिनट तक चलती रही। वहीं समता सैनिक दल द्वारा सलामी दी गई। रविवार को उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भी महू पहुंचकर अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का भी महू (Mhow) दौरा प्रस्तावित था लेकिन यह निरस्त हो गया। बता दे कि महू शहर में डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti) पर पिछले तीन दिन से उत्सव जारी है। रविवार को बाबा साहब की जयंती पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।
आज पीएम मोदी (PM Modi)समेत देश के कई गणमान्य नागरिकों और बड़ी हस्तियों ने उन्हें याद किया। मायावती (Mayawati) ने ट्वीट करके लिखा- ‘देश के करोड़ों ग़रीबों, शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर (Bhimrao Ambedkar) को आज उनकी जयन्ती (Ambedkar Jayanti) पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा उनके अनुयायियों से इनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेन्ट के मिशनरी कारवाँ को मंज़िल तक पहुँचाने की अपील करती हूं। बाबा साहेब का मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा’।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित कई बड़े नेता बुधवार सुबह संसद भवन पहुंचे और डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत दूसरे नेताओं ने भी (Ambedkar Jayanti) पर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके कार्यों को याद किया। उन्होंने लिखा, भारतीय संविधान के शिल्पकार, “सामाजिक समता के अमर नेता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं।”
Tag: #nextindiatimes #AmbedkarJayanti #PMModi