37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

राजस्थान में आज CM पद की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा, कई दिग्गज होंगे शामिल

राजस्थान। भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) शुक्रवार सुबह सवा ग्यारह बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री (CM) पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें-BSP सांसद अफजाल अंसारी की बहाल हुई सांसदी, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

जयपुर में अल्बर्ट हाल के सामने आयोजित होने वाले CM शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) डा. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) के साथ ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी का संबोधन भी हो सकता है।

Rajasthan CM Oath Ceremony Live Updates: भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आचार्य मृदुल शास्त्री से की मुलाकात

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री (CM) भजनलाल शर्मा ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले आचार्य मृदुल शास्त्री जी का आशीर्वाद लिया। आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले, राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने कहा, मैंने संतों, गुरु जी का आशीर्वाद लिया। हम पीएम मोदी की गारंटी को राज्य के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाएंगे।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा, यह ऐतिहासिक फैसला है। भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और आज वह राजस्थान के सीएम बनने की शपथ ले रहे हैं। मैं एक सफल कार्यकाल की इस यात्रा पर निकलने के लिए उन्हें बधाई दूंगा। मैं भी उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहा हूं।

Tag: #nextindiatimes #CM #bhajanlalsharma #rajasthan

RELATED ARTICLE

close button