28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

बाबा बालकनाथ को मंत्री पद भी नहीं हुआ नसीब, CM पद के लिए उठी थी चर्चा

Print Friendly, PDF & Email

राजस्थान। राजस्थान में भजनलाल (Bhajanlal) सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ली थी। हालांकि इससे पहले महंत बालकनाथ (Mahant Balaknath) को मुख्यमंत्री का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार, इन बड़े नामों ने ली शपथ

चुनाव में भाजपा (BJP) की जीत के बाद जब न तो सीएम और न ही डिप्टी सीएम के लिए उनका (Mahant Balaknath) नाम सामने आया तो फिर यह माना गया कि उन्हें (Bhajanlal) कैबिनेट में शामिल जरूर किया जाएगा। हालांकि शनिवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद उन्हें इसमें भी जगह नहीं दी गई।

Analysis: भजनलाल मंत्रिमंडल के 25 में से 20 चेहरे नए, लोकसभा चुनाव के लिए  भी भाजपा

राजस्थान कैबिनेट (Bhajanlal) का पहला विस्तार कल किया गया। इसमें कुल 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। 12 विधायक कैबिनेट (Cabinet) में शामिल किए गए। पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में किरोड़ीलाल मीणा ने शपथ ली। इसके अलावा कैबिनेट में राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा को जगह मिली। हालांकि महंत बालकनाथ के समर्थकों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के बाद बालकनाथ (Mahant Balaknath) को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

बता दें कि तिजारा सीट से बाबा बालकनाथ (Mahant Balaknath) ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को 6,173 वोटों के अंतर से हराया था। बाबा बालकनाथ की आयु 39 वर्ष की है। वह युवा विधायकों में से एक हैं। वह पिछले लोकसभा चुनाव में अलवर के सांसद चुने गए और भाजपा (BJP) हाईकमान के कहने पर विधायक का चुनाव लड़ा और ऐसी सीट निकाली जहां पार्टी की कमजोर स्थिति थी। इस सीट पर लगभग आधी आबादी मुस्लिम समुदाय की थी।

Tag: #nextindiatimes #Bhajanlal #MahantBalaknath #BJP

RELATED ARTICLE

close button