गुरुग्राम। बेंगलुरु (Bengaluru) में एआई इंजीनियर रहे अतुल सुभाष (Atul Subhash) के सुसाइड मामले में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। ताजा मामले में अतुल सुभाष की पत्नी आरोपी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) को गुरुग्राम (Gurugram) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से पूछताछ में अब मामले से जुड़ी कई परतें खुल सकती हैं।
यह भी पढ़ें-AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी पर मचा बवाल, ट्रेंड कर रहा #MenToo
वहीं आरोपी सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह जानकारी बेंगलुरु (Bengaluru) के डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार के हवाले से दी है। इससे पहले आरोपी पत्नी निकिता (Nikita Singhania) और ससुराल के अन्य सदस्यों ने खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रयागराज हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी।

बता दें कि 34 वर्षीय एआई अतुल सुभाष (Atul Subhash) की अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को अतुल सुभाष की मौत के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आत्महत्या से पहले, अतुल सुभाष (Atul Subhash) ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था, इन आरोपों को लेकर उन्होंने एक सुसाइड नोट और करीब 80 मिनट का वीडियो बनाया था।
मामले में पुलिस जांच में सामने आया है कि अतुल सुभाष (Atul Subhash) तलाक और बच्चे की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। अतुल सुभाष (Atul Subhash) की पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के सदस्यों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में इन सभी को आरोपी के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है।
Tag: #nextindiatimes #AtulSubhash #NikitaSinghania