स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के रोमांचक चौथे टेस्ट मैच उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब भारतीय बल्लेबाजों रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes के मैच के अंतिम घंटे की शुरुआत से पहले ड्रॉ पर सहमति जताने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। बता दें कप्तान बेन स्टोक्स मौजूदा टीम के सबसे रईस खिलाड़ियों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें-12 की उम्र में छोड़ दिया था घर, जानें अब कितनी है ईशान किशन की नेटवर्थ
आइए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes की कुल नेट वर्थ कितनी है और वह कहां-कहां से कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो स्टोक्स को टेस्ट मैचों के लिए उनकी सालाना कमाई 650,000 से 10 लाख पाउंड (7,55,45,730 से 11,62,24,200 करोड़ रुपये )के बीच है जबकि सीमित ओवरों के कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें 275,000 से 350,000 पाउंड (3,19,61,655 से 4,06,78,470 रुपये) सालाना मिलते हैं।
Ben Stokes मौजूदा इंग्लिश टीम के सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी की सबसे अधिक कमाई आईपीएल से मिलने वाले कॉन्ट्रैक्ट और एंडॉर्समेंट के जरिए होती है। वह 2017 से आईपीएल खेल रहे हैं और अब तक 6 सीजनों में हिस्सा ले चुके हैं और हर बार उन्हें बड़ी रकम मिली है। अब तक कुल उन्होंने आईपीएल से लगभग 80 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर Ben Stokes के पास डरहम में 2.2 एकड़ का एक महल जैसा घर है। आपको बता दें, स्टोक्स से पहले ये घर इंग्लिश फुटबॉलर एडम जॉनसन का था, जिसकी कीमत 1.7 पाउंड मिलियन मानी जाती है, जो भारतीय रुपयों में 17 करोड़ रुपये के करीब है। स्टोक्स के घर में सभी सुख-सुविधाए हैं, जिसमें जिम, पर्सनल थिएटर, टीवी रूम, गेमिंग रूम आदि है।
Tag: #nextindiatimes #BenStokes #INDvsENG