रायपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की तारीखों के ऐलान के साथ ही आज देश भर में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार (Chhattisgarh government) लगातार अफसरों के तबादले (transfer) करने में लगी हुई है। राज्य सरकार हर दिन बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले (transfer) कर रही है।
यह भी पढ़ें-एयर इंडिया ने कर दी 180 एंप्लॉयी की छंटनी, बताई बड़ी वजह
इसी कड़ी में शनिवार को चार IAS अधिकारियों का तबादला (transfer) कर दिया गया। देर रात जारी हुए आदेश के अनुसार रायपुर संभाग (Raipur Division) के कमिश्नर संजय अलंग को बिलासपुर कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि बिलासपुर (Chhattisgarh) संभाग की आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी को वन विभाग भेज दिया गया है। शिखा वन विभाग (Forest Department) के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगी।
इसके अलावा शारदा वर्मा के पास सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। फिलहाल शारदा वर्मा सचिव वित्त (Secretary Finance) तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, उच्च शिक्षा, मिशन संचालक, बजट, आयुक्त, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वही कुंदन कुमार को गृह निर्माण मंडल का आयुक्त बनाया गया है। कुंदन कुमार नगरीय प्रशासन विकास (Chhattisgarh) के संचालक पद की भी जिम्मेदारी हैं।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh government) ने 131 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों (employees) का प्रमोशन किया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा देर रात जारी आदेश में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हुए अलग-अलग पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ने वाले 131 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों (employees) को प्रमोशन किया गया है। इसमें प्रधान आरक्षक, सहायक उप निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, पीसी, एपीसी शामिल हैं।
Tag: #nextindiatimes #IAS #transfer #Chhattisgarh